boltBREAKING NEWS

जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता आरंभ

जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता आरंभ

भीलवाड़ा ! जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय सीनियर महिला ओर पुरुष खो-खो प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंज खेल मैदान पर आयोजित की गई।  पुरुष वर्ग में 75 ओर महिला वर्ग में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रेखा पूरी पार्षद नगर परिषद भीलवाड़ा समारोह की अध्यक्षता पुनीत सिंह अध्यक्ष जिला खो-खो संघ भीलवाड़ा  ने की ।वहीं विशिष्ठ अतिथि दशरथ कवर राठौड़ जिम्नास्टिक कोच राजेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष खो खो संघ भीलवाड़ा महिपाल सिंह सोलंकी थे । खो खो  सचिव माया कांत शर्मा उपस्थित थे संचालन केसर सिंह ने किया । चयनित खिलाड़ी राज्य राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेने आगे जाएंगे ।